आप अपने Google संपर्कों को इंपोर्ट करके और उन्हें अपना मंच फॉलो करने के लिए आमंत्रित करके अपने मंच की पहुँच बढ़ा सकते हैं*. ऐसा करने से Google पता पुस्तिका पर मौजूद आपके सभी संपर्कों को एक ही बार में अपलोड किया जा सकेगा. समय-समय पर, हम इंपोर्ट किए गए इन संपर्कों का इस्तेमाल करके आपका मंच फॉलो कर सकने या उसमें योगदान दे सकने वाले लोगों के बारे में दिए जाने वाले सुझावों को आपके हिसाब से तैयार कर सकते हैं. पहले आपसे पूछे बगैर हम कभी भी आपके संपर्कों को ईमेल नहीं करेंगे.
अपने Google संपर्कों को Quora मंच में आमंत्रित करने के लिए आपको यह करना होगा:
- लोगों को अपने मंच पर आमंत्रित करें
- आप पहली बार नया मंच बनाने के दौरान पहली बार अन्य लोगों को आमंत्रित करते समय या मंच पर ही मौजूद लोग टैब से “आमंत्रित करें” आइकॉन पर क्लिक करते हुए यह काम कर सकते हैं.
- “Google से कनेक्ट करें” मैसेज से संपर्कों को इंपोर्ट करें चुनें.
- जिस Google अकाउंट से आप इंपोर्ट करना चाहते हैं उसे चुनें.
- जब आपको “Quora आपके Google अकाउंट से कनेक्ट करना चाहता है” मैसेज मिले, तो अनुमति दें पर क्लिक करें.
- अगर आप अपने किसी भी ईमेल संपर्क को इंपोर्ट नहीं करना चाहते हैं, तो इंपोर्ट करना छोड़ दें पर क्लिक करें (यह विकल्प सिर्फ़ तभी दिखाई देता है जब आप मंच बनाने की प्रक्रिया के दौरान अन्य लोगों को आमंत्रित कर रहे होते हैं).
- Quora पर पहले से मौजूद संपर्कों की सूची देखने के लिए Quora पर ईमेल संपर्क पर क्लिक करें.
- अगर आप चेकबॉक्स पर टिक करेंगे, तो इससे आपके सभी ईमेल संपर्कों को चुन लिया जाएगा.
- अगर आप > पर क्लिक करेंगे, तो इससे आपको खास-खास संपर्कों को ढूँढने, सभी को चुनने या सभी चुने गए संपर्कों का चयन हटाने की सुविधा मिलेगी.
- आगे पर क्लिक करें.
- अन्य ईमेल संपर्क में जाकर ऐसे संपर्कों को अपना मंच फॉलो करने के लिए चुनें, जो अभी तक Quora पर नहीं हैं.
- जिन लोगों को आप आमंत्रित करना चाहते हैं, उन सभी को चुन लेने के बाद आमंत्रण का प्रीव्यू करें पर क्लिक करें.
- यहाँ आपको पहले से लिखे गए मैसेज को अपने हिसाब से तैयार करने या उसमें बदलाव करने की सुविधा भी मिलेगी, जो आमंत्रित करने वाले को अपडेट पाने और मंच की उपलब्धियों पर नज़र डालने का मौका देता है.
- आमंत्रण भेजें पर क्लिक करें.
* ध्यान दें: आपके भौगोलिक क्षेत्र के हिसाब से, हो सकता है कि आप अपने संपर्कों को इंपोर्ट या उन्हें आमंत्रित न कर पाएँ.
इंपोर्ट किए गए Google संपर्कों को निकालने के लिए आपको यह करना होगा:
- अपनी अकाउंट सेटिंग्स पर नेविगेट करें
- अपने कनेक्ट किए हुए Google अकाउंट के तहत इंपोर्ट किए गए संपर्कों को हटाएँ पर क्लिक करें.
अपनी प्रोफाइल को ईमेल पर नज़र डालकर खोजने की अनुमति न देने के लिए आपको यह करना होगा:
- अपनी गोपनीयता सेटिंग्स पर नेविगेट करें
- प्रोफाइल को ईमेल से खोजने की अनुमति दें पर लगा सही का निशान हटाएँ.