आप इस सुविधा को उसी तरह से लागू कर सकते हैं जैसे आप किसी निजी ब्लॉग में लिखी गई अपनी ब्लॉग पोस्ट को किसी के द्वारा कॉपी किए जाने के मामले में करते हैं.
"इसे कॉपी न करें" सुविधा को लेकर Quora का मकसद सिर्फ़ उपयोगकर्ताओं को डिफ़ॉल्ट स्थिति से बाहर निकलने और Quora के अलावा किसी दूसरी जगह उनके कंटेंट को फिर से इस्तेमाल करने से रोकने का अधिकार देना है.
अगर कोई आपका कंटेंट कॉपी करता है और आप होस्टिंग प्रदाता को उसे वितरित किए जाने से किसी भी तरीके से रोक नहीं पाते हैं (ऐसी वेबसाइट के मामले में जहाँ वे एडमिन नहीं हैं), तो आप होस्टिंग प्रदाता को DMCA (डिजिटल मिलेनिया कॉपीराइट अधिनियम) टेकडाउन नोटिस भेज सकते हैं - इससे होस्टिंग प्रदाता कंटेंट हटाने के लिए कानूनी तौर पर मज़बूर हो जाएगा. कृपया ध्यान दें कि DMCA दावा सिर्फ़ संयुक्त राज्य में स्थित होस्टिंग प्रदाता पर ही लागू होता है.