आपकी Quora प्रोफ़ाइल उस जानकारी को दिखाती है जिसे आपने खुद अपने बारे में Quora को सबमिट किया है (जैसे आपका नाम, प्रोफाइल तस्वीर, और विषय जिनके बारे में आप जानते हैं), साथ ही साथ Quora पर आपकी सार्वजनिक गतिविधि भी. इसमें Quora पर आपके द्वारा प्रकाशित कंटेंट के अतिरिक्त शामिल है आपके द्वारा फॉलो किए गए विषय, लोग और सवालों के साथ आपके अपवोट किए गए जवाब भी.
आप अपनी प्रोफाइल पर जाकर अपनी प्रोफाइल या जो आप फॉलो करते हैं की जानकारी कभी भी अपडेट कर सकते हैं यहां जाकर quora.com/me.