Quora का मिशन है दुनिया में फैले ज्ञान को बांटना अौर बढ़ाना. इस ज्ञान का एक बड़ा हिस्सा फिलहाल सिर्फ कुछ ही लोगों के पास उपलब्ध है—या तो यह ज्ञान उन लोगों के दिमाग में बंद है या फिर कुछ खास लोगों की ही उस तक पहुंच है. जबकि यह ज्ञान दूसरों के लिए भी मूल्यवान हो सकता है. हम उन लोगों को जोड़ना चाहते हैं जिनके पास ज्ञान है और जिन्हे उसकी जरूरत है, अलग-अलग नज़रिये के लोगों को एक साथ लाना चाहते हैं ताकि वे एक-दूसरे को बेहतर समझ सकें और सभी सशक्त होकर अपना ज्ञान पूरी दुनिया की भलाई के लिए बांटें.
Quora अौर हमारे मिशन के बारे में अधिक जानने के लिए कृपया यहां देखें https://www.quora.com/about